झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिश्तों में दगाबाजी, मासूम को मौसी ने किया अगवा, बहन को कहा- इसे जान से मार दूंगी - रांची में अपराध

रांची में सगी बहन ने बहन से किसी बात को लेकर नोंकझोक होने के बाद उसके दस साल के बेटे को अगवा कर लिया. जब बच्चा शाम तक नहीं लौटा तो उसकी मां ने थाने में शिकायत की. इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और बच्चे को मौसी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

बरामद बच्चा

By

Published : Sep 1, 2019, 11:48 PM IST

रांची: राजधानी रांची में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आयी है. सगी बहन से झगड़ा होने पर महिला ने उसके दस वर्षीय बेटे को अगवा कर लिया. हालांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. इस दौरान उसने अपनी सगी बहन ममता को यह धमकी दी कि वह उसके बच्चे को जान से मार देगी.

देखें पूरी खबर

त्वरित कार्रवाई
पीड़ित ममता की सूचना के बाद हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस हरकत में आयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला मुन्नी देवी का मोबाइल लोकेशन निकाला. रांची रेलवे स्टेशन से मुन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अपहृत हुए बच्चे को भी उसके पास से बरामद कर लिया. घटना रविवार दोपहर की है. आरोपी मुन्नी से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ चुटूपालू घाटी में पलटी सूमो में धधकने लगी आग, लोगों की अटकी सांस

मौसी के आने की बात कह ले गई थी
शनिवार की शाम ममता का बेटा शुभम ट्यूशन पढ़ने के लिए घर के पास में ही गया था. ट्यूशन खत्म होने के बाद उसे लाने के लिए मुन्नी उसके पास चली गई. कहा कि छोटी मौसी संगीता आने वाली है, चलो उसे लेकर आते हैं. यह कहते हुए मुन्नी शुभम को अपने साथ रेलवे स्टेशन ले गई. काफी देर तक जब शुभम वापस नहीं आया तो ममता उसे खोजने लगी. पता नहीं चलने पर ममता को अपनी बहन पर शक हुआ. उसने ममता को फोन किया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद ममता हिंदपीढ़ी थाने पहुंची और थानेदार बृज कुमार को घटना की जानकारी दी.

रातभर स्टेशन में शुभम को रखा
शुभम ने बताया कि उसे मौसी मुन्नी रेलवे स्टेशन पर ही रखा था. इस दौरान उसने मौसी से घर ले जाने की कई बार जिद की. मौसी ने उसे यह कहकर टाल दिया कि अभी छोटी मौसी के साथ जाएंगे. शुभम ने बताया कि उसने शोर भी मचाया लेकिन कुछ नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-साइको चाचा ने भतीजे की हत्या के बाद भांजे को भी डूबोकर मारा, लाश को तालाब में फेंका

बड़ी बहन को रखती थी साथ
हिंदपीढ़ी बंशी चौक की रहने वाली ममता ने पुलिस को बताया कि उसकी बड़ी बहन मुन्नी उसके साथ रहती है. उसके पति पुणे में नौकरी करते हैं और छह माह में एक बार रांची आते हैं. इसलिए वह अपनी बहन को अपने साथ रखती है. कुछ दिन पहले मुन्नी के साथ किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी बहन मुन्नी ने किसी न किसी तरीके से उसे प्रताड़ित करने का अवसर खोजने लगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details