झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पांच राज्यों के 41 कोल ब्लॉक की नीलामी, 3 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, पहले चरण में झारखंड के 9 कोल ब्लॉक

कोयला मंत्रालय ने 41 कोल ब्लॉक की नीलामी शुरू की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के अनुरूप इस पहल का मकसद ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में आत्मनिर्भरता हासिल करना और औद्योगिक विकास को गति देना है. पहले चरण की नीलामी में झारखंड के 9 कोल ब्लॉक शामिल हैं.

कोल ब्लॉक की नीलामी
कोल ब्लॉक की नीलामी

By

Published : Jun 18, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 9:12 PM IST

रांची: केंद्र सरकार ने कोयले के कॉमर्शियल खनन के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है. जानकारी के मुताबिक झारखंड के 20 से 22 खदानों की नीलामी हो रही है. इसमें से 9 कोल ब्लॉक की नीलामी पहले चरण में होगी. इससे झारखंड सरकार को शुरूआत में ही बिड राशि के रूप में 2500 करोड़ मिलने का अनुमान है . साथ ही करीब 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिल सकेगा. प्रत्यक्ष रूप से डंपर चालक और सह चालक के अलावा छोटे दुकानदारों को रोजगार मिलेगा. साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़ी संख्या में लोग रोजगार पा सकेंगे. जानकारों ने बताया कि एक खदान पर अनुमानित दो हजार से ढ़ाई हजार लोगों को रोजगार मिलता है.

ये भी पढ़ें- कोल ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया आज से शुरू, झारखंड के भी कोल ब्लॉक की होगी निलामी

41 कोल ब्लॉक में 16,979 मिलियन टन कोयला रिजर्व

कोल इंडिया लिमिटेड के विश्वत सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक देश के पांच राज्यों के कुल 41 ब्लॉक की नीलामी प्रक्रिया चल रही है. यह राज्य हैं - महाराष्ट्र, झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश. अनुमान के मुताबिक इसपर 33 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट होगा. इससे संबंधित राज्यों को 20 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा. साथ ही करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. सूत्र ने बताया कि इन 41 कोल ब्लॉक में 16,979 मिलियन टन कोयला रिजर्व है.

पहले चरण की नीलामी में झारखंड के 9 कोल ब्लॉक शामिल हैं. एक कोल ब्लॉक को संचालित होने में तीन से पांच वर्ष का समय लग जाता है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details