रांची: केंद्र सरकार ने कोयले के कॉमर्शियल खनन के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है. जानकारी के मुताबिक झारखंड के 20 से 22 खदानों की नीलामी हो रही है. इसमें से 9 कोल ब्लॉक की नीलामी पहले चरण में होगी. इससे झारखंड सरकार को शुरूआत में ही बिड राशि के रूप में 2500 करोड़ मिलने का अनुमान है . साथ ही करीब 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिल सकेगा. प्रत्यक्ष रूप से डंपर चालक और सह चालक के अलावा छोटे दुकानदारों को रोजगार मिलेगा. साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़ी संख्या में लोग रोजगार पा सकेंगे. जानकारों ने बताया कि एक खदान पर अनुमानित दो हजार से ढ़ाई हजार लोगों को रोजगार मिलता है.
ये भी पढ़ें- कोल ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया आज से शुरू, झारखंड के भी कोल ब्लॉक की होगी निलामी