झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आज से सरकारी स्कूलों में सभी शिक्षकों की उपस्थिति होगी अनिवार्य, माध्यमिक शिक्षा निदेशक का निर्देश - कब खुलेगा सिनेमा हॉल

झारखंड में गुरुवार से सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. इस बाबत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.

Attendance of all teachers in government schools will be mandatory in jharkhand from 17 december
स्कूल

By

Published : Dec 16, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 5:29 AM IST

रांची: आज से सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी. निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के हवाले से इस बाबत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.

इससे पहले मई माह में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी निर्देश के मद्देनजर विद्यालयों में गैर शैक्षणिक कार्य के लिए कम से कम दो शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य थी. इसके पहले के आदेश को रद्द कर दिया गया है. निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के इस निर्देश के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:जमशेदपुर में रिटायर्ड शिक्षिका से साइबर ठगी, चेक का क्लोन कर निकाले 9 लाख रुपये

दरअसल, 15 दिसंबर को आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता के हवाले से बताया गया था कि दसवीं कक्षा से ऊपर की पढ़ाई सुनिश्चित कराने पर सहमति बन गई है और 16 दिसंबर से स्कूल खोले जा सकते हैं. हालांकि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस बाबत अब तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग अब अपनी तैयारी में जुट चुका है ताकि गाइडलाइन मिलते होते ही स्कूलों में शिक्षण कार्य शुरू किया जा सके.

Last Updated : Dec 17, 2020, 5:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details