झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में चोरी की कोशिश, ताला तोड़कर घुसे थे चोर - सूर्य मंदिर

रांची-टाटा मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में चोरी की कोशिश हुई है. घटना की जानकारी सोशल मीडिया से मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

attempted-theft-in-sun-temple
सूर्य मंदिर में चोरी की कोशिश

By

Published : Dec 12, 2021, 10:30 PM IST

रांची: राजधानी से करीब 45 किलोमीटर दूर टाटा मार्ग पर राज्य के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में चोरी की कोशिश हुई है. मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर चोर मंदिर में प्रवेश कर गए और भीतर के कमरे का ताला तोड़ने लगे. ताला तोड़ने से हुई आवाज से जगे रात्री प्रहरी के शोर मचाने पर सभी चोर मंदिर से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- रांची में 'भगवान' को भी रहना पड़ेगा डर कर, सुरक्षित नहीं रहा उनका घर

सुबह 3 बजे चोरी की कोशिश

चोरी की कोशिश की ये घटना सुबह 3 बजे की है. संस्कृति विहार संयोजक प्रमोद कुमार के मुताबिक उस वक्त वह मंदिर परिसर में ही थे. रात्रि प्रहरी थके होने के कारण मंदिर के पीछे स्थित कमरे में सो गया था. प्रमोद कुमार ने बताया कि मंदिर में दान पेटी एवं अन्य सभी सामान सुरक्षित हैं. इधर बुंडू थाना प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया से हुई है. थाने को कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है. बुंडू पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंदिर में नहीं है सीसीटीवी कैमरा

सूर्य मंदिर में सीसीटीवी कैमरा नहीं है. संस्कृति विहार संयोजक प्रमोद कुमार ने इस संबंध में कहा कि घटना से सबक लेते हुए अब जल्द मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाएगा. आपको बता दें कि बुंडू के सूर्य मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. छठ के मौके पर बड़ी संख्या में लोग राजधानी से पूजा करने के लिए यहां पहुंचते हैं सुनसान इलाका में मंदिर होने की वजह से वहां आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी रहता है. इस घटना के बाद मंदिर प्रबंधन सजग हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details