झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी विधायक ने कहा- झारखंड में जंगल राज, गढ़वा में बालू माफियाओं ने की थी एसडीओ को कुचने की कोशिश - विधायक अनंत ओझा

गढ़वा में बालू माफियाओं ने एसडीओ को कुचलने की कोशिश की है. जिसके बाद से इस पर राजनीति गर्म हो गई है. बीजेपी का कहना है कि सिर्फ गढ़वा ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का यही हाल है और झारखंड में जंगल राज चल रहा है.

bjp said its jangal raj in jharkhand
bjp said its jangal raj in jharkhand

By

Published : Dec 17, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 4:08 PM IST

रांची:गढ़वा में बालू माफियाओं ने एसडीओ को कुचलने की कोशिश की है. इस मामले पर सत्ता पक्ष के विधायक जहां आरोपियों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी विधयकों का कहना है कि झारखंड में जंगलराज चल रहा है.

15 दिसंबर की रात में बालू माफियाओं ने गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार की गाड़ी को बालू भरे एक ट्रक से कुचने की कोशिश की गई. ऐन मौके पर एसडीओ के ड्राइवर ने उनकी मंशा को समझा और बिना देर किए गाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ लिया और कुचलने से बचा लिया. इस मामले पर जेएमएम के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि अधिकारी हो या पत्रकार या कोई फिर जनप्रतिनिधियों अगर किसी पर हमला होता है तो जो भी अपराधी है उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गढ़वा का मामला सामने आया है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब सरकार उनकी है तो इस पर कानून व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की जिम्मेदारी उन्ही की है.

एसडीओ को कुचने की कोशिश पर प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें:Attempt To Murder: गढ़वा में एसडीओ को ट्रक से कुचलने की कोशिश, डीसी ने दिए जांच के आदेश



वहीं, बीजेपी के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि मौजूदा सरकार में अराजकता का एक नया अध्याय शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ गढ़वा में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में यही हाल है. अनंत ओझा ने कहा कि जिन बालू माफियाओं की आज बात हो रही है उनका दबदबा इस सरकार में और भी बढ़ गया है.

वहीं, कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि ऐसी घटना की निश्चित तौर पर जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर बात करेंगे और इस राज्य में माफियाओं का राज नहीं चलेगा यह सुशासन का राज है.

क्या है मामला

श्री बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार डीसी के निर्देश पर झारखंड से यूपी जा रही बालू लदे वाहनों को पकड़ने का प्रयास कर रहे रहे थे. 20-25 ट्रक के पकड़ लिए जाने के बाद बालू माफिया बौखला गए और एसडीओ को ही रास्ते से हटाने की मंशा से उन्हें ट्रक से रौंदने का प्रयास किया. यह घटना एनएच 75 गढ़वा-यूपी बार्डर की है. इस घटना के बाद गढ़वा जिला प्रशासन सख्त हो गया है और बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details