झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुस्साहसः घर में सोए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - रांची न्यूज

रांची में एक शख्स को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 3, 2022, 8:33 AM IST

रांचीः राजधानी के धुर्वा थाना क्षेत्र के मौसी बाड़ी में रहने वाले राजू महली नाम के युवक को उसके पड़ोसी ने ही जिंदा जलाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता की वजह से राजू की जान बच गई. फिलहाल राजू का रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है..

क्या है पूरा मामलाःमिली जानकारी के अनुसार मौसी बाड़ी इलाके का ही रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त श्रवण महतो शुक्रवार की रात अचानक राजू के घर पहुंचा. उस समय राजू अपने घर में सोया हुआ था. अचानक श्रवण ने बोतल में रखे पेट्रोल को राजू के शरीर पर छिड़क दिया और माचिस जलाकर फेंक दिया. राजू के शरीर पर आग लगने की वजह से वह दर्द से कराह उठा शोर होने पर परिवार वाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे राजू को आग से बचाया और आनन-फानन में उसे पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया.

आरोपी गिरफ्तारःवहीं मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आग लगाने के आरोपी श्रवण को धर दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार श्रावण मानसिक रोगी है, हालांकि इससे पहले उसने इस तरह का कोई भी काम नहीं किया था. जिसकी वजह से किसी को भी यह विश्वास नहीं था कि वह किसी की जान लेने की कोशिश तक कर सकता है.

खतरे से बाहर है राजूःधुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह से झुलसे राजू की स्थिति खतरे से बाहर है. हालांकि उसके शरीर पर कई जगह फफोले पड़ गए हैं जो बेहद दर्दनाक है. रिम्स के बर्न वार्ड में डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details