झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अतिक्रमण हटाने गए HEC के सुरक्षाकर्मी, भू-माफियाओं ने किया हमला - एचईसी के सुरक्षाकर्मी पर हमला

भू-माफियाओं ने एचईसी के सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया. घटना में जितेश सुरक्षाकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए. सुरक्षाकर्मी अतिक्रमण हटाने गए थे.

removed encroachment in Ranchi
HEC के सुरक्षाकर्मी पर हमला

By

Published : Jul 19, 2020, 1:40 AM IST

रांची: HEC की जमीन पर भू-माफियाओं ने जबरन कब्जा कर और घर बना कर बेचा करते थे. इसकी सूचना पाकर एचईसी के फ्रंटलाइन सुरक्षा प्रभारी कुंवर विक्रमजीत सिंह और सुपरवाइजर मनोज कुमार सहित शमशाद खान और अन्य सुरक्षा गार्डों के साथ अतिक्रमण हटाने विद्या नगर थाना धुर्वा गए थे. पिछले कई दिन पहले सूचना मिली थी कि मनोज साव, छोटू साव रात में घर बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रांची: पीएलएफआई सदस्य समेत दो को किया गया गिरफ्तार, अन्य सदस्यों के लिए की जा रही छापेमारी

जब सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और अवैध अतिक्रमण को हटा रहे थे, तो वहां मनोज साव और छोटू साव के साथ 8 से 10 गुंडा प्रवृत्ति के लोग आकर सुरक्षाकर्मी को अतिक्रमण हटाने से रोकने लगे और उन्होंने वहां पर उपस्थित अन्य अतिक्रमणकारी को सुरक्षाकर्मी पर हमला करने के लिए उकसाया. सभी असामाजिक तत्वों ने एचईसी के सुरक्षाकर्मियों पर ईंट, पत्थर, लाठी और रॉड से हमला कर दिया. हमले में सुरक्षा गार्ड अमित कुमार, शंभू तिवारी और रितेश सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

घटना का कारण

मनोज साव और छोटू साव धुर्वा थाना इलाके के एचईसी के जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनवाते हैं और उसे बेच देते हैं. एचईसी प्रबंधन को जानकारी मिली कि यह लोग अनेक स्थानों पर अतिक्रमण कर घर बेचते हैं, लेकिन जब सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचते हैं तब दोनों असामाजिक तत्वों को बुलाकर अक्सर विरोध करते हैं और आज इन लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह का अवैध अतिक्रमण महीनों से किया जा रहा है और वह भी रात में घर को खड़ा कर दिया जाता है. इसकी सूचना एचईसी प्रबंधन ने थाना को दे दी है. लोकल थाना भू-माफियाओं पर अंकुश लगाने में अभी तक विफल है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details