रांची: हजारीबाग पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चर्चित कोयला माफिया प्रशांत प्रधान पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. गिरफ्तार प्रशांत प्रधान से एटीएस की टीम पूछताछ करेगी जिसमें कोयला तस्करी से जुड़े कई बड़े राज खुलने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-संजय जैन को टेरर फंडिंग मामले में हाई कोर्ट से राहत, नक्सलियों को लेवी देने के मामले में जमानत
पुलिस और सेना के कारतूस इस्तेमाल
हजारीबाग पुलिस के द्वारा गिरफ्तार प्रशांत प्रधान के पास से पुलिस और सेना के कारतूस बरामद किए गए थे. हजारीबाग पुलिस ने उसके पास से 65 जिंदा कारतूस और दो पिस्टल की बरामद किया था. प्रशांत प्रधान ने प्रतिबंधित बोर की कारतूसें कहां से ली, इस पहलू पर एटीएस जांच करेगी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में ही एटीएस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा किया है, इस गिरोह में सीआरपीएफ और बीएसएफ के कर्मियों की भूमिका सामने आयी है.