रांची: राजधानी के पंडरा ओपी क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित एक घर में साइबर अपराधियों के ठिकाना होने की सूचना पर एटीएस को मिली, जिसके बाद एटीएस की टीम छापेमारी करने में जुट गई.
साइबर अपराधियों के ठिकाने पर ATS का छापा, गिरफ्तार हुए 12 संदिग्ध
राजधानी में साइबर अपराधियों के ठिकानों की सूचना पर एटीएस ने रेड मारा. इस दौरान 12 लड़कों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक सभी साइबर अपराधी है.
छापेमारी करती ATS की टीम
हिरासत में 5 लड़के
वहीं, स्पेशल ब्रांच को मिली जानकारी के अनुसार सभी लड़के साइबर क्रिमिनल्स है. जिसके बाद एटीएस की टीम ने रेड कर 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उनसे एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है.