रांचीः झारखंड के कोयला क्षेत्र में सक्रिय गैंगस्टर अमन साव और सुजीत सिन्हा के गुर्गों के यहां एटीएस की छापेमारी में कई खुलासे हुए हैं. गिरोह के 16 अपराधियों के ठिकानों पर सात जिलों रांची, धनबाद, पलामू, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग और बोकारो में छापेमारी हुई. पुलिस को जानकारी मिली है कि अमन के सहयोगी समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली ने फर्जी और संदिग्ध कागजात पर पासपोर्ट बनवाया है. साथ ही नागालैंड से फर्जी तरीके से ही लाइसेंस बनवाकर हथियार भी रखे गये थे.
ये भी पढ़ेंःअमन के गुर्गों पर एटीएस का शिकंजा, रांची-पलामू सहित सात जिलों में रेड, कई गिरफ्तार
किस किस के ठिकाने पर छापा
पुलिस मुख्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एटीएस ने सैफ अली, अनूप प्रसाद, आनंद सोनकर उर्फ राहूल सोनकर, खुर्शीद अंसारी उर्फ खुर्शीद आलम, राहुल दुबे, जुगेश्वर महतो, शाहरूख अंसारी उर्फ तिवारी खान, पंकज करमाली उर्फ खेतिया, अमन साहू, आकाश राय उर्फ मोनू, समीर बागची उर्फ कल्लू बंगाली, दुर्गा, हरि तिवारी, आशीष साहू उर्फ पकौड़ी, अभिजीत सिंह उर्फ सेंटी सिंह, सुनील पासी के यहां छापेमारी की.
कहां से क्या मिला
राज्य पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, उक्त स्थानों पर छापेमारी से पुलिस को विभिन्न प्रकार के संदिग्ध दस्तावेज और सामग्रियों की प्राप्ति हुई है. जिनका अग्रतर विश्लेषन अनुसंधान के उद्देश्य से किया जा रहा है. एटीएस को जमीन की खरीद फरोख्त से संबंधित एकरारनामा, निबंधन, विक्रय पत्र से संबंधित दस्तावेज, बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली के द्वारा संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किया गया पासपोर्ट भी पुलिस को मिला है.
कल्लू बंगाली के द्वारा संदिग्ध दस्तावेजों के आधार पर दीमापुर (नागालैंड) से गलत ढंग से प्राप्त किये गये हथियार का लाइसेंस, 0.32 बोर का एक रेगुलर पिस्टल और 7.65 एमएम का 155 जिंदा कारतूस बरामद किया. समीर कुमार बागची की पत्नी, आरती बागची के पास से 30.00 एमएम के 118 जिंदा कारतूस, ज्वेलरी खरीद से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. अपराधकर्मियों के संदिग्ध मोबाईल फोन, खाली खोखा भी मिले हैं. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक विश्लेषणात्मक परीक्षण कर इस आपराधिक गिरोह और उससे संबंधित लोगों के विरुद्ध अग्रत्तर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी.