झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एथलेटिक्स एसोसिएशन के टेक्निकल ऑफिसर रियाज खान का निधन, कुछ दिनों से अस्वस्थ थे रियाज - झारखंड एथलेटिक संघ

झारखंड एथलेटिक्स संघ के टेक्निकल ऑफिसर रियाज खान का निधन हो गया. रियाज कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. अचानक देर रात तबीयत खराब होने से उनकी मौत हो गई. उनकी मौत से एथलेटिक्स जगत में शोक की लहर है.

Athletics Association technical officer Riyaz Khan died
रियाज खान (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 19, 2021, 10:55 AM IST

रांचीः झारखंड एथलेटिक्स संघ के टेक्निकल ऑफिसर रियाज खान का निधन सोमवार के अहले सुबह हो गया. कुछ दिनों से रियाज अस्वस्थ थे. रविवार की देर रात अचानक तबीयत खराब हुई और उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें-पुलिसकर्मियों में तेजी से फैल रहा कोरोना, इंस्पेक्टर सहित दो की मौत

झारखंड एथलेटिक संघ के वरीय पद पर अंतरराष्ट्रीय टेक्निकल रियाज खान ऑफिसर थे. कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. चिकित्सकों की देखरेख में लगातार मेडिसिन भी ले रहे थे. जानकारी के मुताबिक देर रात उनकी तबीयत खराब हुई और अचानक उनका निधन हो गया. उनके निधन पर झारखंड एथलेटिक्स संघ के तमाम कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने दुख प्रकट किया है. साथ ही पूरे एथलेटिक्स परिवार में शोक की लहर है.

टेक्निकल पदाधिकारियों के साथ-साथ खिलाड़ियों ने कहा कि एथलेटिक्स जगत के लिए यह अपूरणीय क्षति है. किसी भी प्रतियोगिता के आयोजन में रियाज खान की भागीदारी बेहतर रहती थी. एथलेटिक्स संघ ने कहा है कि इनके निधन से एथलेटिक्स एसोसिएशन को काफी आघात लगा है, लोग सदमे में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details