रांची: अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट रामचंद्र सांगा का समय इन दिनों अपने घर के ठीक पीछे खेतों पर ही बीत रहा है. लॉकडाउन के कारण स्टेडियम का वर्क आउट खेतों पर ही हो रहा है. रामचंद्र ने लोगों से अपील भी किया है कि सरकार के निर्देशित बातों पर लोग अमल करें और इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन जरूर करें.
कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है, लोग घरों में कैद हैं. क्या आम क्या खास, सभी कोरोना के से खौफजदा हैं और इसका असर खेल जगह पर भी व्यापक स्तर पर पड़ा है. तमाम खिलाड़ी अपने घरों में रहकर ही दिनचर्या निपटा रहे हैं. ऐसे में रांची के नामकुम के जोरार के रहनेवाले अंतरराष्ट्रीय एथलीट रामचंद्र सांगा ने लॉकडाउन के दौरान अपने दिनचर्या और गतिविधियों को ईटीवी भारत के साथ साझा किया है. साथ ही उन्होंने तमाम लोगों से अपील किया है कि लोग बढ़-चढ़कर लॉकडाउन का पालन करें और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश का सम्मान जरूर करें.