रांची: कोविड-19 मरीजों को बेड मुहैया कराने के लिए अटल स्मृति वेंडर मार्केट को कोविड-19 वार्ड बनाने का प्रस्ताव डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने दिया है. उन्होंने शनिवार को स्वास्थ्य सचिव को इससे संबंधित प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि वेंडर मार्केट के 3 फ्लोर खाली हैं और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मार्केट भी बंद हैं. ऐसे में मरीजों के लिए वेंडर मार्केट को कोविड-19 वार्ड बनाकर बेड की किल्लत को दूर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-धनबादः सदर अस्पताल में रविवार से शुरू होगा ICU वार्ड, ऑक्सीजन की पहली खेप पहुंची
अटल स्मृति वेंडर मार्केट बनेगा कोविड-19 वार्ड! डिप्टी मेयर ने स्वास्थ्य सचिव को दिया प्रस्ताव - रांची में अटल स्मृति वेंडर मार्केट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. इसको लेकर रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट के खाली पड़े तीन फ्लोर को कोविड-19 वार्ड बनाने का प्रस्ताव दिया है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. ऐसे में शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कचहरी रोड स्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट के खाली पड़े तीन फ्लोर को कोविड-19 वार्ड बनाने का प्रस्ताव दिया है. इससे पहले भी उन्होंने शहर की कई धर्मशाला और हॉल को कोविड-19 वार्ड बनाने का सुझाव स्वास्थ्य सचिव को दिया, ताकि बढ़ते संक्रमण में समय पर मरीजों को बेड मिल सके.
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि शहर के बीचों-बीच होने की वजह से वेंडर मार्केट में मरीजों को आने में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही प्रशासन को भी वहां ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाने में कम समय लगेगा. मार्केट के खाली पड़े तीनों फ्लोर में बड़े-बड़े हॉल हैं. जहां कोविड-19 मरीजों के लिए आसानी से बेड लगाए जा सकते है. साथ ही बंद पड़े मार्केट का इस्तेमाल मरीजों की जान बचाने के लिए किया जा सकेगा.