झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

SPECIAL: कोरोना काल में मोक्ष प्राप्ति करना भी मुश्किल, लॉकर में बंद हैं अस्थियां - रांची में अस्थि लॉकर फुल

लॉकडाउन का असर अब अस्थि विसर्जन पर भी पड़ने लगा है. राधधानी रांची के मुक्तिधाम के लॉकर अस्थियों से फुल हैं. कारण है कि लॉकडाउन में लोग अस्थियों को विसर्जित करने नहीं जा पा रहे हैं.

Crematorium of Ranchi, asthi Locker  full in Ranchi, asthi Locker full due to lockdown, Ranchi Harmu Muktidham news, रांची के श्मशान घाट, रांची में अस्थि लॉकर फुल, लॉकडाउन में अस्थि लॉक फुल, रांची हरमू मुक्तिधाम
डिजाइन इमेज

By

Published : May 13, 2020, 4:12 PM IST

रांची: लॉकडाउन की वजह से हर कुछ थम सा गया है. लेकिन कोरोना बंदी की परेशानी से न सिर्फ जीवित बल्कि वह भी परेशान हैं, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. दरअसल, सनातन धर्म में मौत के बाद मृतकों की अस्थि को गंगा में विसर्जित करने की परंपरा रही है. लेकिन रांची चुकी गंगा नदी से काफी दूर है. जिसके कारण लॉकडाउन में अस्थि कलश को ले जाना संभव नहीं हो पा रहा है. यही वजह है कि राज्य के गौशाला में बना अस्थि कलश का लॉकर पूरी तरह से फुल हो चुका है. अब अस्थि रखने की भी जगह नहीं है. मोक्ष प्राप्ति करना भी अब मुश्किल हो गया है.

देखें पूरी खबर
फुल हो चुके हैं लॉकर
लॉकडाउन की वजह से कई चीजों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. जिंदा इंसान तो छोड़िए इस दुनिया को छोड़ चुके लोगों को भी मुक्ति नहीं मिल रही है, मोक्ष की आस में ऐसे कई लोगों की अस्थियां हैं जो लॉकडाउन प्रभाव के कारण लॉकर में बंद हैं. इस दुनिया से जा चुके लोगों की भी परेशानी लॉकडाउन ने काफी बढ़ा दी है, क्योंकि उन्हें मोक्ष नहीं मिल पा रहा है. लॉक डाउन की वजह से आवागमन बंद है और इसके कारण रांची के गौशाला , हरमू मुक्तिधाम में बने अस्थि कलश रखने वाले लॉकर भी पूरी तरह फुल हो चुके हैं.
हरमू मुक्तिधाम रांची

ये भी पढ़ें-गिरिडीहः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप, प्रशासन ने पूरे गांव को किया सील

दाह संस्कार के बाद अस्थि विसर्जित करने की परंपरा
एक प्रक्रिया के तहत हिंदू धर्म में दाह संस्कार करने के बाद अस्थियों को गंगा में बहाने की परंपरा है. इससे पहले मुक्तिधाम और क्रियाकर्म करने वाले स्थान में लॉकर में अस्थियों को रखा जाता है. समय मिलते ही तिथि निर्धारण होने के बाद गंगा या पवित्र जल में अस्थियों को बहा दिया जाता है. लेकिन लॉकडाउन के कारण लोग कहीं जा नहीं पा रहे और अस्थियां वहीं रखी हैं.

मुक्तिधाम में फुल हैं अस्थि लॉकर

ये भी पढ़ें-सरकारी सहायता न मिलने से परेशान किसान, महंगे दामों में खरीद रहे बीज


सभी लॉकर्स फुल
राजधानी रांची के गौशाला में 16 मुख्य लॉकर हैं और उसके बाद बना टेंपरेरी लॉकर भी पूरी तरह से फुल हो गए हैं. जिसे देखते हुए अब जो लोग आ रहे हैं उनके लिए पैकेट की व्यवस्था की गई है. जिस पर वह अपना नाम लिखकर पूरी विधि पूर्वक अस्थियों को रख रहे हैं. गौशाला में 1904 से स्थापित इन लॉकर्स की देखभाल कर रहे पंडित घनश्याम पांडेय ने इसकी पूरी जानकारी दी है.

गौशाला रांची

ये भी पढ़ें-रांची के कारोबारी ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत

हरमू मुक्तिधाम में भी 1913 से लॉकर की है व्यवस्था

वहीं, हरमू मुक्तिधाम में भी 1913 में लॉकर की व्यवस्था की गई थी. हरमू मुक्तिधाम में अब तक 40 अस्थि कलश जमा हुए हैं. लेकिन उन्हें विसर्जित करने का उपाय किसी को भी नहीं समझ आ रहा है. जब तक लॉकर से अस्थियां निकालकर विसर्जित नहीं की जाती, तब तक लॉकर खाली नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details