झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड वुशु एसोसिएशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अजय राय का निधन - झारखंड वुशु एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट अजय राय का निधन

झारखंड वुशु एसोसिएशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अजय राय का निधन हो गया. इनके निधन से झारखंड वुशु परिवार में शोक की लहर है.

associate vice president of jharkhand wushu association ajay rai died in ranchi
अजय राय का निधन

By

Published : May 4, 2021, 12:34 PM IST

रांची: झारखंड वुशु एसोसिएशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अजय राय का मंगलवार की अहले सुबह ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया. उन्होंने कांके नर्सिंग होम में अंतिम सांस ली.

ये भी पढ़ें-वरीय कांग्रेस नेता चंद्रदेव शुक्ला का निधन, कांग्रेस भवन में दी गई श्रद्धांजलि


कोरोना से थे संक्रमित
अजय राय पिछले 20 दिनों से कोरोना से जूझ रहे थे. अजय राय की रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद भी उनके फेफड़ों का इंफेक्शन काफी बढ़ गया था और आज सुबह वो जिंदगी की जंग हार गए. वो अपने पीछे पत्नी और 5 साल की बेटी छोड़ गए. कराटे के खिलाड़ी रहे अजय राय के निधन से पूरा झारखंड वुशु परिवार मर्माहत है.

इनके निधन पर प्रदीप कुमार वर्मा, दीपक कुमार, चंचल भट्टाचार्य, सुनील साहू, प्रियदर्शी अमर, सरोजिनी लकड़ा, डॉ. रमाशंकर सिंह, डॉ. अंशु साहू, मुरारी नारायण तिवारी आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details