रांची: राजधानी के मोरहाबादी मैदान में पिछले 7 दिनों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों के लिए बारिश आफत बन गई है. खुले मैदान में आंदोलन के लिए डटे सहायक पुलिसकर्मी किसी तरह बारिश से अपने आप को बचाने में लगे हुए हैं, लेकिन भीगने से बचने के लिए उनकी कोई जुगत काम नहीं आ रही है.
बारिश ने किया हाल बेहाल
तीन सालों तक सड़क से लेकर जंगल तक लोगों की सुरक्षा का हर पल ख्याल रखने वाले सहायक पुलिसकर्मी अब बेबस हो चले हैं. 2 दिन पहले तक दिन की कड़ी धूप और रात में पड़ने वाली सीत का मुकाबला वे बड़ी आसानी से कर ले रहे थे, लेकिन अब बारिश ने उन्हें पस्त कर दिया है. गुरुवार दिन से ही राजधानी रांची में मौसम खराब है और रूक-रूककर बारिश हो रही है. इसकी वजह से आंदोलन कर रहे सहायक पुलिसकर्मी लगातार भींग रहे हैं. सहायक पुलिसकर्मी धर्मेंद्र के अनुसार, बारिश तो अभी शुरू हुई है, लेकिन इससे पहले भी वह लगातार परेशान रहे हैं क्योंकि मोरहाबादी मैदान में न तो कोई शौचालय की व्यवस्था है और न ही खाने पीने की.
प्लास्टिक बना सहारा