रांचीः झारखंड विधानसभा परिसर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने तिरंगा फहराया. समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन सिर्फ खुशियां मनाने का नहीं है, बल्कि यह चिंतन करने का भी है कि हम अपने राष्ट्रनिर्माताओं की उम्मीदों का भारत बनाने में सफल हुए या नहीं. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में झारखंड के वीर सपूतों ने अग्रणी भूमिका निभाई. इसमें बाबा तिलका मांझी, सिद्धो कान्हो, फूलो झानो, बिरसा मुंडा और न जाने कितने वीर सपूतों ने फिरंगियों से लोहा लिया और देश को आजाद कराया.
यह भी पढ़ेंःRepublic Day 2022: दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फहराया तिरंगा, सर्वश्रेष्ठ परेड के लिए एसएसबी को प्रथम पुरस्कार
रवींद्रनाथ महतो ने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र निर्माताओं ने भारत को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का फैसला लिया था जो आधुनिक लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप हो. उन्होंने कहा कि भारत के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था नई नहीं है. बल्कि इतिहास बताता है कि भारत में सदियों से ही लोकतांत्रिक व्यवस्था किसी न किसी रूप में विद्यमान रही है. वैशाली गणराज्य की बात हो या फिर तमिलनाडु में समिति की व्यवस्था या फिर 12वीं शताब्दी में मंडप की व्यवस्था. यह सभी लोकतांत्रिक व्यवस्था हमारी संस्कृति में पहले से थी.