झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

28 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र, स्पीकर ने विभागीय सचिवों को दिए दिशा-निर्देश - high level meeting organized in assembly premises

रांची में बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने हाई लेवल मीटिंग का आयोजन किया. इस दौरान बजट सत्र को लेकर स्पीकर ने विभागीय सचिवों को कई निर्देश दिए.

Assembly Speaker organized high level meeting in assembly premises ranchi
विधानसभा अध्यक्ष की हाई लेवल मीटिंग

By

Published : Feb 20, 2020, 4:45 PM IST

रांचीः 28 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने गुरूवार को नए विधानसभा परिसर में हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में मुख्य सचिव डीके तिवारी के अलावा अन्य विभागों के सचिव भी मौजूद रहे. इस दौरान बजट सत्र को लेकर स्पीकर ने विभागीय सचिवों को कई निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरायकेला: 4 दिन के अंदर तीन लोगों की मौत, अव्यवस्थित ट्रैफिक और नो पार्किंग समस्या से हो रहे रोड एक्सीडेंट

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में इसी विधानसभा में अगलगी की घटना हुई थी. लिहाजा इससे जुड़े सवाल भी स्पीकर से पूछे गए. इस दौरान स्पीकर ने कहा कि सत्र के संचालन के दौरान जो कुछ भी कमियां सामने आएंगी उसे दूर किया जाएगा. इसके साथ ही इंटरनेट सेवा भी बहाल हो जाएगी. साथ ही नए विस परिसर में कैंटीन की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी जाएगी.

वहीं, स्पीकर से पूछा गया कि पिछले दिनों बाबूलाल मरांडी जेवीएम का भाजपा में विलय कर चुके हैं, जबकि जेवीएम से ही निष्कासित प्रदीप यादव और बंधु तिर्की कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में सदन के भीतर इन विधायकों की क्या सीटिंग अरेंजमेंट होगी.

इसे लेकर कांग्रेस नेता और वित्त मंत्री रामेश्वर ने प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को सत्ता पक्ष में बैठने की अनुमति के बाबत एक पत्र भी भेजा है. इसके जवाब में स्पीकर ने कहा कि इसमें कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी. सदन के भीतर जो कुछ भी होगा वह कानून सम्मत होगा और इसके लिए कानून के जानकारों से राय ली जाएगी. उन्होंने कहा कि विलय करने वाले विधायकों के सीटिंग को लेकर कोई हड़बड़ी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details