रांची: मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में मार्केट सेक्शन की बैठक हुई. इसमें रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट को सिस्टमैटिक करने का निर्णय लिया गया है. होर्डिंग, पोस्टर लगाने वाले कॉन्ट्रैक्टर और पार्किंग शुल्क को कम करने के बारे में भी चर्चा की गई.
सिस्टमैटिक होगा अटल वेंडर मार्केट, होर्डिंग-पोस्टर लगाने का दूसरों को भी मिलेगा मौका: आशा लकड़ा
रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट को सुदृढ़ करने की तैयारी की जा रही. जहां इसके लिए एक बैठक की गई. बैठक में मौजूद मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि वेंडर मार्केट को सिस्टमैटिक किया जाएगा, साथ ही होर्डिंग पोस्टर लगाने का मौका दूसरों को भी दिया जाएगा.
ये भी देखें- RU छात्र संघ का चुनाव आज, 20 सितंबर को मतगणना
वहीं शहर के मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि वेंडर मार्केट को सिस्टमैटिक करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर कुछ ही लोगों को लंबे समय से होर्डिंग पोस्टर लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. उसमें भी बदलाव किया जाएगा और दूसरों को भी इसके लिए मौका दिया जाएगा. इसके अलावा राजधानी के पार्किंग स्थल में पार्किंग शुल्क कम करने के लिए किस तरह से कार्रवाई की जा सकती है इस पर भी निर्णय लिया जाएगा.