रांची: शहर की मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य सरकार राजधानी के विकास को लेकर गंभीर नहीं हैं. राज्य के सभी निकायों पर अब तक राज्य सरकार कुल बजट का मात्र 18.61 फीसदी राशि ही खर्च कर पाई है. फिर भी हेमंत सरकार का यही कहना है कि राज्य का खजाना खाली है. राजधानी के विकास को लेकर हेमंत सरकार को सबसे पहले रोड मैप तैयार करना चाहिए, न कि पूर्व की योजनाओं को रद्द कर विकास के मार्ग को अवरुद्ध करना चाहिए.
हेमंत सरकार रघुवर सरकार की निर्माणाधीन योजनाओं को अवरुद्ध करने का कर रही है प्रयास: आशा लकड़ा
रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने बुधवार को हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य सरकार राजधानी के विकास को लेकर गंभीर नहीं हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि निगम क्षेत्र से संबंधित कार्यों के लिए जल्द से जल्द पर्याप्त फंड उपलब्ध कराया जाए.
ये भी पढ़ें-बोकारो में CM हेमंत सोरेन ने बोला BJP पर हमला, उपचुनाव के बाद बोरिया बिस्तर समेटकर भेजेंगे गुजरात
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने राजधानी को नया स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से अटल स्मृति वेंडर मार्केट, अर्बन हाट, नागाबाबा खटाल वेजिटेबल मार्केट, स्मार्ट रोड, कांटाटोली फ्लाईओवर और रांची नगर निगम के नए भवन के साथ-साथ मोरहाबादी मैदान को टाइम्स स्क्वायर का स्वरूप प्रदान किया. रघुवर सरकार के कार्यकाल में ही अल्पसंख्यक समुदाय को नए हज-हाउस का निर्माण कराकर सौगात दी गई. इसके अलावा हरमू फ्लाईओवर और रातू रोड में एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना को भी धरातल पर उतारने की तैयारी की जा रही थी. रवींद्र भवन, स्मार्ट सिटी परिसर में अर्बन टावर एंड सिविक सेंटर, जुपमी बिल्डिंग, कमांड, कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर भी रघुवर सरकार की ही देन है. लेकिन हेमंत सरकार रघुवर सरकार की निर्माणाधीन योजनाओं को अवरुद्ध करने का प्रयास कर रही है.