रांचीः झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डाॅ रवि रंजन के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय रांची में एक्शन प्लान तैयार किया गया है. मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से ही होगी और न्यायिक कार्य भी बाधित नहीं होंगे.
माननीय मुख्य न्यायाधीश डाॅ. रवि रंजन, झारखंड उच्च न्यायालय, रांची के निर्देश पर लाॅकडाउन के कारण न्यायिक कार्यों में हो रही चुनौतियों से निपटने के लिए व्यवहार न्यायालय रांची की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है. इसका उद्देश्य यह है कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए कैसे न्यायिक कार्यों का संपादन हो, जिससे कि मामले लंबित न हो. इसी दिशा में माननीय न्यायायुक्त नवनीत कुमार के नेतृत्व में एक्शन प्लान तैयार किया गया है. जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक मामलों की सुनवाई के साथा-साथ गवाहों का परीक्षण और अभियुक्तों का विचारण नियमित रूप से चलाने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी है.