रांची: लखनऊ में हुए 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 में भाग लेने वाले झारखंड के 100 युवा कलाकारों और 21 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अनुभव साझा किया. झारखंड राज्य के दल ने मुख्यमंत्री को बताया कि लखनऊ में द्वितीय स्थान (मार्च पास्ट झांकी) और पेंटिंग में तृतीय स्थान मिला है.
कला संस्कृति और खेल से झारखंड की पहचान, इसको ध्यान में रखते हुए बनाई जाएगी योजना: सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार युवाओं, कला संस्कृति और खेलकूद को बढ़ावा देगी. खेल और खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनेंगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार युवाओं, कला संस्कृति और खेलकूद को बढ़ावा देगी. खेल और खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनेंगी. मुख्यमंत्री ने झारखंड राज्य के टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने राज्य का मान-सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड की पहचान यहां की कला, संस्कृति से है. इसे और प्रभावी करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें:विधायक अमर बाउरी ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को लगाई फटकार
उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. आवश्यकता है ऐसे प्रतिभा को तराशने की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव में झारखंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन और कैसे बेहतर कर सकते हैं. इस पर काम करने की जरूरत है.