रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. हालांकि विपक्ष के बीजेपी विधायकों ने दिए जा रहे मास्क का विरोध करते हुए कहा कि सरकार जब विधायकों को ठगने का काम कर रही है, तो जनता को बचाने के लिए कितना गंभीर होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
कोरोना से बचावः सदन में सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था, विपक्ष ने नकली मास्क देकर ठगने का लगाया आरोप - Arrangement of sanitizer and mask
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में बुधवार को कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है. वहीं, विपक्ष के बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने सीधे तौर पर कहा कि हेमंत सरकार एन 95 मास्क के जगह सर्जिकल मास्क देकर विधायकों को बेवकूफ बना रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट किया गया बंद, 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश
वहीं, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राजनीति करने का विभाग नहीं है. यह सभी लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करने वाला विभाग है. अगर विपक्ष के लोग भी इससे प्रभावित होंगे, तो उसके लिए भी सरकार काम करेंगी. उन्होंने सैनिटाइजर और मास्क को लेकर लगाए जा रहे आरोप को लेकर कहा कि राजेश खन्ना की फिल्म में एक डायलॉग था कि जिसने गुनाह नहीं किया हो पहला पत्थर मारे, तो पहले बीजेपी यह बताएं कि पिछले 5 सालों में क्या-क्या काम किया है और महज 2 महीने की सरकार में गलतियां दिखनी लगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को मानसिकता बदलनी चाहिए।