झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सेना के जवान बजरंग भगत की जम्मू में मौत, सदमे में पत्नी ने भी दे दी जान

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के बड़ैया बहेरा टोली गांव निवासी सेना के जवान बजरंग भगत की मौत ड्यूटी के दौरान जम्मू में हो गई. वहीं जवान की मौत का सदमा उनकी पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने देर रात ही कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली.

Ranchi news, latest news from Jharkhand, death of army jawan, रांची की खबर, झारखंड की ताजा खबरें, सेना के जवान की मौत, रांची के जवान की मौत
जवान बजरंग भगत

By

Published : Jan 2, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:13 AM IST

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के बड़ैया बहेरा टोली गांव निवासी सेना के जवान बजरंग भगत की मौत ड्यूटी के दौरान जम्मू में हो गई. एक जनवरी की देर रात बजरंग भगत का पार्थिव शरीर चान्हो स्थित बहेरा टोली गांव लाया गया.

देखें पूरी खबर

पत्नी ने भी दे दी जान
बता दें कि जवान की मौत का सदमा उनकी पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने देर रात ही कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. मनीता की शादी दो साल पहले जवान बजरंग के साथ हुई थी. बजरंग घर का एकलौता कमाने वाला था. पिता का पहले ही निधन हो चुका है, घर में मां और पत्नी रहती थी.

ये भी पढ़ें-बूंदाबांदी से हुई साल की शुरुआत, अभी और सताएगी सर्दी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने बताया कि 29 दिसबंर की रात में 10 बजे उनकी बजरंग से बातचीत हुई थी, वह बिल्कुल ठीक-ठाक था. सुबह उन्हें वहीं से सूचना मिली कि रात में सोने के दौरान ही बिस्तर से गिरने से उसकी मौत हो गई. वो 2012 से आर्मी में गार्ड रेजिमेंट में थे. परिजनों को यह समझ नहीं आ रहा कि जब रात में वह पूरी तरह से ठीक था, तो फिर एकाएक उसके साथ इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि पत्नी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पति-पत्नी दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जाए.

Last Updated : Jan 2, 2020, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details