रांची: भारत सरकार में जनजातिय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है कि सभी आदिवासी भाइयों और बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
WORLD TRIBAL DAY: अर्जुन मुंडा ने आदिवासियों को दी शुभकामनाएं, ट्विटर पर शेयर की फोटो - Ranchi News
शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर भारत सरकार में जनजातिय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा आदिवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है.
अर्जुन मुंडा ने आदिवासियों को दी शुभकामनाएं
गौरतलब है कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. राजधानी समेत पूरे झारखंड में विश्व आदिवासी दिवस की धूम है. राजधानी में गाजे-बाजे के साथ कई जगह शोभायात्रा भी निकाली गई. आदिवासियों ने अपने पारंपरिक परिधानों और नृत्य के साथ सभी का मन मोह लिया.