जम्मू कश्मीरः केंद्र सरकार के संपर्क कार्यक्रम के तहत 20-21जनवरी को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दो योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरे का मकसद लोगों को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटने से होने वाले लाभों को बताना है.
अर्जुन मुंडा ने जम्मू कश्मीर के रिहायसी जिले का किया दौरा, विशेष दर्जा हटने से होने वाले लाभों को बताया
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 20-21 जनवरी को जम्मू कश्मीर के रिहायसी जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दो योजनाओं का उद्घाटन किया. मौके पर लोगों को जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा हटने से होने वाले लाभों के बारे में बताया.
अधिकांश कार्यक्रम केंद्र की विकास योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सरकारी कार्यक्रम हैं. जिन्हें अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में शुरू किया गया था. बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटकर कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है.
इससे पहले सोमवार को भी विशेष संपर्क कार्यक्रम के तहत अर्जुन मुंडा ने एनएचपीसी के ज्योतिपुरम स्थित सलालपुर पावर प्लांट का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ बैठक की थी और उन्हें लोगों को विकास परियोजनाओं की जानकारी न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र तक देने का अनुरोध किया था.