पटना: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने पीएम मोदी के खेलो इंडिया का समर्थन करते दिखे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड आर्चरी(तीरंदाजी) में दुनिया में अपना नाम बनाया है.
'आर्चरी में बिहार निकले आगे'
जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड की तरह बिहार को भी आर्चरी में आगे बढ़ाना है. बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में बिहार में आर्चरी के बड़े खिलाड़ी निकलेंगे. बिहार में भी कुछ आर्चर खिलाड़ी ऐसे हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.