झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- आदिवासी कल्याण के लिए करेंगे काम

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनकी सरकार लगातार पिछड़े गरीब आदिवासियों के लिए नई नई योजनाएं ला रही हैं.

अर्जुन मुंडा

By

Published : May 31, 2019, 8:13 PM IST

दिल्ली: केंद्र सरकार में ट्राइबल अफेयर मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासियों का विकास उनका लक्ष्य है. वह ऐसे राज्य से आते हैं जो एक आदिवासी राज्य है. उनकी प्राथमिकता रहेगी की उनके जीवन को सुधारें.

अर्जुन मुंडा से बातचीत करती संवाददाता अनामिका रत्ना

'आदिवासियों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत'
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए वो अपने कार्यकाल में जी जान से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यालय में चार्ज लेने के बाद वो अपनी प्राथमिकताएं गिनाएंगे. मगर इस चुनौती के तौर पे वो आदिवासियों के कल्याण और उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें-सूख चुका हुंडरू फॉल एक बार फिर हुआ मनोरम, नजारा देख झूम उठे लोग

आदिवासियों के लिए नई योजनाएं
अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनकी सरकार लगातार पिछड़े गरीब आदिवासियों के लिए नई नई योजनाएं ला रही हैं. ये उनके तक पहुंच सके इस पर वो विशेष ध्यान देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details