रांची: विभिन्न एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल दिए जाने के बाद विपक्ष ईवीएम समेत कई मुद्दों को लेकर लगातार चुनाव आयोग के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी पर भी सवाल खड़ा कर रही है. इसी कड़ी में खूंटी संसदीय सीट से उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने कहा है कि झारखंड समेत पूरे देश के लिए दिखाए गए एग्जिट पोल सही साबित होंगे.
ईवीएम पर सवाल खड़ा करने वाले विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से अर्जुन मुंडा ने कहा कि जब चुनाव आयोग ने उन्हें इसे सिद्ध करने के लिए बुलाया था तब वह कहां थे. विभिन्न समाचारों चैनल के माध्यम से एग्जिट पोल के जरिए यह बताया गया कि एनडीए इस बार सरकार बनाने जा रही है और इसे लेकर देशभर में घमासान मची हुई है विभिन्न राजनीतिक पार्टियां एनडीए के साफ-साफ भाजपा पर भी कई सवाल खड़े किए हैं साथ ही ईवीएम पर भी लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं.