रांची: देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि दिवस के मौके पर सभी जन औषधि केंद्रों, लाभुकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. इसी कड़ी में सीसीएल की ओर से आयोजित सीसीएल हॉस्पिटल परिसर के औषधि केंद्र में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किशोरियों के बीच दवाइयों और सेनेटरी पैड का वितरण किया.
जन औषधि दिवस पर कार्यक्रम, अर्जुन मुंडा ने दवा और सेनेटरी पैड का किया वितरण - जन औषधि दिवस
रांची के सीसीएल अस्पताल परिसर में मनाया गया जन औषधि दिवस. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हर तबके के लोगों को मिल रहा है इसका लाभ.
पीएम मोदी ने किया संबोधित
जन औषधि दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभुकों से बातचीत की. साथी जनता को संदेश दिया कि जन औषधि केंद्र में मिलने वाली दवाई मार्केट से मिलने वाले दवाइयों से 80 से 85% सस्ते होते हैं और क्वालिटी पूर्ण होते हैं. ऐसे में दवाओं का इस्तेमाल पूरे भारतवर्ष के लोगों को करना चाहिए. पीएम ने कहा कि जन भावना के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र खोले गए हैं.
ये भी पढ़ें-रिम्स में लालू यादव परेशान, सता रहा कोरोना का डर
'गरीब और मध्यम वर्ग को इसका लाभ मिल रहा'
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महत्वाकांक्षी योजना चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज जन औषधि योजना का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंची है. गरीब और मध्यम वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है.