झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना: अर्जुन मुंडा ने झारखंड के BJP सांसदों के साथ की VC, चलाए जा रहे राहत कार्यों की ली जानकारी - अर्जुन मुंडा ने राहत कार्यों की ली जानकारी

झारखंड में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने झारखंड के बीजेपी सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने चलाए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी ली.

Arjun Munda held video conferencing with BJP
अर्जुन मुंडा

By

Published : May 3, 2020, 3:17 PM IST

नयी दिल्ली: झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 115 से ज्यादा हो गई है और अब तक 3 लोगों की मौत हुई है. झारखंड में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने झारखंड के भाजपा सांसदों, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री धर्मपाल जी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

देखें पूरी खबर

झारखंड में चलाए जा रहे राहत कार्य व लोगों को आ रही दिक्कतों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा हुई. बीजेपी भी झारखंड में जनता की मदद कर रही है उस पर भी इस बैठक में चर्चा हुई है. बीजेपी के नेता घर घर जाकर लोगों को खाने पीने की चीजे मुहैया करा रहे हैं. इस वायरस से कैसे बचना है इसकी जानकारी दे रहे हैं. दवाइयां, मास्क का वितरण कर रहे हैं.

झारखंड में बीजेपी जनता की और किस तरह से अच्छे मदद कर सकती है इस पर भी बैठक में चर्चा हुई है. बैठक में बीजेपी के कुछ सांसदों ने कहा है कि झारखंड सरकार संकट के इस दौर में भी सियासत कर रही है. सांसदों ने कहा कि केंद्र सरकार ने स्पेशल ट्रेन चलवाया और झारखंड से बाहर फंसे झारखंड के मजदूरों-छात्रों को झारखंड भेजने का काम कर रही है लेकिन राज्य सरकार इसका श्रेय लेने पर तुली हुई है.

ये भी देखें-ई-नाम से खिल उठे किसानों के मुरझाए चेहरे, उत्पादों का मिलने लगा उचित मूल्य

पार्टी के सांसदों ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की हर संभव मदद कर रही है लेकिन झारखंड सरकार कोरोना से लड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इसके साथ ही अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार मदद नहीं करती. वहीं अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना इतनी आसानी से जाने वाला नहीं है. हम सबको एकजुट रहना होगा. हम सभी सांसदों को झारखंड की हर संभव मदद करनी है. जरुरत होगी तो सभी सांसद केंद्रीय गृह मंत्री से मिलेंगे भी और जो सहायता की जरुरत होगी वह मांगेंगे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि किसानों, आदिवासियों को झारखंड में कोई ज्यादा दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान हम लोगों को रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details