झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बड़ी दीदी के रूप में हमेशा मुझे सुषमा स्वराज का स्नेह मिला: अर्जुन मुंडा - शोक

केंद्रीय मंत्री और झारखंड से बीजेपी सांसद अर्जुन मुंडा ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से भारतीय राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ है. वह करोड़ों भारतीयों की पसंदीदा राजनेता थीं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 7, 2019, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और झारखंड से बीजेपी सांसद अर्जुन मुंडा ने कहा कि सुषमा स्वराज का निधन समाज और राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है. इसकी भरपाई नहीं हो सकती. अर्जुन मुंडा ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया.

अर्जुन मुंडा ने शोक जताया

भारतीयों की पसंदीदा राजनेता
अर्जुन मुंडा ने कहा कि बड़ी दीदी के रूप में हमेशा मुझे उनका स्नेह प्राप्त हुआ. जब भी मुझसे मिलतीं, तो मुझे अर्जुन या अभिमन्यु कहकर बुलाती थीं. उन्होंने लंबे कालखंड तक लोगों की सेवा की. उनके निधन से भारतीय राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ है. वह करोड़ों भारतीयों की पसंदीदा राजनेता थीं.

ये भी पढ़ें- राजधानी एक्सप्रेस में नशीला पदार्थ देकर लड़की से छेड़छाड़!, अधिकारियों ने कैमरे के सामने बोलने से किया इनकार

'ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे'
अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनकी मृत्यु से मर्माहत हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे. बता दें कि सुषमा स्वराज का हार्ट अटैक से निधन हुआ है. दिल्ली के लोधी रोड में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details