रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास 30 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कोलकाता से 10 लोग ही बाराती आएंगे. रांची में 50 लोगों को ही कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कार्ड बांटा जा रहा है. 10 दिसंबर 2018 को दीपिका और अतनू की रांची में हु सगाई हुई थी.
जानकारी के अनुसार शादी की तैयारियों को लेकर दीपिका कुमारी रांची पहुंच चुकी है और अपने पिता नारायण महतो का हाथ भी बंटा रही है. डोरंडा स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में शादी समारोह का आयोजन होगा. इस दिन रिसेप्शन पार्टी भी दी जाएगी. अतनु दास भी कोलकाता स्थित अपने आवास पहुंच चुके हैं. 30 जून को कोलकाता से 10 लोग बाराती के तौर पर आएंगे. दीपिका के नजदीकी के 50 लोगों को ही कार्ड दिया जा रहा है. इस शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. गौरतलब है कि दीपिका पहले टाटा के लिए नौकरी करती थी. फिलहाल भारत पैट्रोलियम पुणे में कार्यरत हैं और भारत के लिए तीरंदाजी करती है.