रांचीः राज्य में कोरोना के संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 4 गुना ज्यादा हो गई है. जो अब देखने को भी मिलने लगा है. क्योंकि पिछले 2 महीने से रिम्स में कोरोना के एक भी मरीज नही थे. लेकिन 23 अक्टूबर को राजधानी रांची में करीब दो महीने बाद कोरोना का पहला मरीज पाया गया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Corona Updates: राज्य में संक्रमण के 36 नए मामले आए सामने, सबसे ज्यादा रांची में 26 सैंपलों में मिला कोरोना
इसको लेकर रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले दिनों राजधानी के राज अस्पताल में एडमिट कोलकाता से लौटे एक मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी जानकारी रिम्स को दी गई जिसके बाद दिशा-निर्देश जारी करते हुए उस मरीज को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करने की तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार देर शाम तक मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती कर लिया जाएगा.
जानकारी देते रिम्स पदाधिकारी
उन्होंने कहा कि पहले से भी लोगों को सचेत किया जा रहा था कि ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा के साथ अपने आपको बचाकर रखें क्योंकि कभी-भी तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है. जिस प्रकार से 2 महीने के बाद कोरोना का एक मरीज एडमिट हुआ है. इससे साफ हो रहा है कि अब धीरे-धीरे फिर से संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है.
मालूम हो कि पिछले 2 महीनों से रिम्स कि कोविड के एक भी मरीज नहीं थे. लेकिन 23 अक्टूबर को फिर से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है और रिम्स में मरीज भी आना शुरू हो गए है.