झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

B.Ed कोर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 9 पदों पर नियुक्ति, 18 दिसंबर को साक्षात्कार का आयोजन

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत नियुक्तियों की मांग अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के रांची विमेंस कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में चल रहे बीएड कोर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के 9 पदों पर नियुक्ति के लिए 18 दिसंबर को इंटरव्यू लिया जाएगा. इसकी तैयारी विद्यालय स्तर पर भी कर ली गई है.

appointment process starts for posts of assistant professor in B.Ed course in ranchi
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Dec 5, 2020, 5:22 PM IST

रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है और इस वजह से पठन-पाठन में कई परेशानियों का सामना लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधकों को करना पड़ रहा है और इसका खामियाजा विद्यार्थी भुगत रहे हैं. अब धीरे-धीरे नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो रही है. इसी कड़ी में 18 दिसंबर को विश्वविद्यालय के अंतर्गत विमेंस कॉलेज, डोरंडा कॉलेज और केओ कॉलेज गुमला में बीएड कोर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के 9 पदों पर नियुक्ति के लिए 18 दिसंबर को इंटरव्यू का आयोजन किया गया है.

रांची विमेंस कॉलेज में सीपीसी साइंस टीचर का एक पद, फिजिकल एजुकेशन का एक पद की नियुक्ति की जाएगी. वहीं, डोरंडा कॉलेज में सीपीसी का एक पद फिजिकल एजुकेशन का एक पद और परफॉर्मिंग आर्ट का एक पद के लिए नियुक्ति होगी. जबकि केओ कॉलेज गुमला में सीपीसी का 2 पद, फाउंडेशन कोर्स का एक पद और फिजिकल एजुकेशन से 1 पद के लिए नियुक्ति की जा रही है. तमाम नियुक्तियों में सामान्य, एससी- एसटी और ओबीसी वर्ग में बांटा गया है. ये नियुक्ति अनुबंध आधारित होगा और विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाएगा.

अनुबंध पर हो रही है नियुक्ति
फिलहाल विभिन्न विश्वविद्यालय अपने स्तर पर अनुबंध पर ही शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है ताकि विद्यार्थियों को पठन-पाठन में कोई परेशानी ना हो. इसी के तहत रांची विश्वविद्यालय की ओर से भी असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details