झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड हाई कोर्ट में सरकारी वकील की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती, नियुक्ति नियमावली को बताया गलत - रांची में सरकारी वकील की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती

झारखंड हाई कोर्ट में सरकारी वकील की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ता अधिवक्ता सर्वेश कुमार सिंह ने याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि सरकार की ओर से बनाई गई यह नियमावली ही गलत है.

appointment process of government lawyer challenged,सरकारी वकील की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती
हाई कोर्ट

By

Published : Jun 18, 2020, 10:10 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में सरकारी वकील की नियुक्ति प्रक्रिया को झारखंड हाई कोर्ट में ही चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ता अधिवक्ता सर्वेश कुमार सिंह ने एजी कार्यालय की ओर से निकाली गई नियुक्ति प्रक्रिया को गलत बताते हुए इसे चुनौती दी है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत के लिए कमर्शियल माइनिंग है अच्छा कदम, IIT/ISM धनबाद के माइनिंग प्रोफेसर ने की सराहना

याचिकाकर्ता ने याचिका के माध्यम से अदालत को बताया है कि सरकार की ओर से बनाया गया यह नियमावली ही गलत है. उनका कहना है कि इस नियमावली में जहां एजी के पद के लिए 10 वर्ष का वकालत किया हुआ अधिवक्ता होना चाहिए. वहीं अपर महाधिवक्ता के लिए अधिवक्ता का अनुभव वकालत करने का 15 वर्ष कर दिया गया है, जो गलत है. बता दें, कि झारखंड सरकार की ओर से 2018 में झारखंड विधि पदाधिकारी नियुक्ति नियमावली बनाई गई थी. उसी नियमावली के अनुरूप महाधिवक्ता कार्यालय ने यह नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ किया है. उसे ही चुनौती दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details