रिम्स में अपर निदेशक के पद पर छवि रंजन की नियुक्ति, अपने पद पर बने रहेंगे डीके सिंह - एम्स भटिंडा
रिम्स में भा.प्रा.से के अधिकारी छवि रंजन को भी 23 अप्रैल से अपर निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है.
रिम्स
रांची: रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह के एम्स भटिंडा में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिलने की सूचना पर रिम्स में अब नए डायरेक्टर की तालाश खबर तेजी से चलने लगी थी, लेकिन देर शाम स्वास्थ विभाग द्वारा एक चिट्ठी जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि निदेशक डीके सिंह फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे, लेकिन इसके अलावा अपर निदेशक (प्रशासनिक) के पद पर भा.प्रा.से के अधिकारी छवि रंजन को भी 23 अप्रैल से नियुक्त किया गया है.