रांची: कोरोना काल के मद्देनजर इस बार राज्य के 127 बीएड कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन दिया है. चयन स्नातक के अंक के आधार पर ही किया जाएगा.
राज्य भर में कुल 127 b.ed कॉलेज
राज्य भर में कुल 127 b.ed कॉलेज हैं. इनमें कुल सीटों की संख्या 13,100 है. रांची विश्वविद्यालय में 2,850, नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में 1200, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 100, बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय में 2,550 सीटें, विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 2,750, कोल्हान विवि में 1,650, सिदो कान्हू विश्वविद्यालय में 1,400 तो वहीं निजी विश्वविद्यालय में सीटों की संख्या कुल 600 है. जेसीईसीईबी ने 25 फरवरी से 31 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था. अब सरकार से सहमति मिलने के बाद फिर से ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जल्द ही निकाले जाएंगे. छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन के समय ही B.ed कॉलेज का ऑप्शन देना होगा.
ये भी पढ़ें-आंदोलन में शामिल महिला सहायक पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ी, मोरहाबादी मैदान में हंगामा