कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आवेदन, साजिश के तहत गिरफ्तारी करवाने का आरोप - झारखंड समचार
कथित तौर पर हेमंत सरकार को गिराने की साजिश में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कांग्रेस के तीन विधायकों को गिरफ्तार करवाने के लिए साजिश रची है.
![कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आवेदन, साजिश के तहत गिरफ्तारी करवाने का आरोप FIR against Congress MLA Anoop Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15994877-thumbnail-3x2-anup.jpg)
रांची: अरगोड़ा थाने में कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. दीपक राव सिंह नाम के व्यक्ति ने अपने आवेदन में यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस से निलंबित विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, बिक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को एक षड्यंत्र के तहत बंगाल पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवा कर उन्हें जेल भेजा गया है. इस पूरे षडयंत्र को कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रचा है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि तीनों विधायक साड़ी खरीदने के लिए बंगाल गए थे लेकिन उनके पास से 48 लाख बरामद कर उन्हें सरकार के खिलाफ साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार करवा दिया गया.