झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद की अपील, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की केंद्रीय मंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्य के संसाधनों की कमी को पूरा करने का आग्रह किया है. साथ ही प्रवासी मजदूरों के झारखंड में प्रवेश से पहले केंद्र सरकार से समुचित जांच कराने की मांग की है.

help from the central government
केंद्र सरकार से मदद की अपील

By

Published : Apr 24, 2020, 8:52 PM IST

रांची: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और अश्विनी चौबे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संसाधनों की मांग की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्य में 1 लाख 10 हजार एन-95 मास्क, 1 लाख 34 हजार पीपीइ किट और वेंटिलेटर जल्द से जल्द मुहैया कराने की मांग की.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

टेस्टिंग लैब में उपयोग होने वाले केमिकल की मांग

वहीं बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का ध्यान आकर्षित कराते हुए आग्रह किया है कि टेस्टिंग लैब में लगे रियल टाइम पीसीआर मशीन में उपयोग होने वाले टेस्टिंग किट और एक्सटेंशन किट की आपूर्ति को जल्द पूरी की जाए, क्योंकि झारखंड में मात्र अगले तीन चार दिनों का ही केमिकल बचा है. ऐसे में केमिकल अगर जल्द से जल्द मुहैया नहीं कराई जाती है तो टेस्टिंग की प्रक्रिया बाधित हो सकती है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में कैब चालकों का रुका पहिया, सरकार से लगाई मदद की गुहार

स्वास्थ्य मंत्री ने पिछले दिनों आईसीएमआर के तुरंत जांच करने वाली मशीन रैपिड टेस्टिंग किट पर लगाई गई रोक को लेकर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का ध्यान आकर्षित कराया. साथ ही साथ झारखंड को केंद्र सरकार की ओर से विशेष सुविधा देने की अपील की.

प्रवासी मजदूरों के प्रवेश से पहले हो जांच

बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील करते हुए कहा कि झारखंड के बाहर जो भी मजदूर फंसे हुए हैं, उन्हें लॉकडाउन के बाद झारखंड में प्रवेश करने से पहले उनकी समुचित जांच की व्यवस्था केंद्र सरकार करे ताकि उनके झारखंड पहुंचने के बाद कोरोना का संक्रमण ना बढ़ सके. स्वास्थ्य मंत्री की बातों को सुनने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details