रांची: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और अश्विनी चौबे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संसाधनों की मांग की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से राज्य में 1 लाख 10 हजार एन-95 मास्क, 1 लाख 34 हजार पीपीइ किट और वेंटिलेटर जल्द से जल्द मुहैया कराने की मांग की.
टेस्टिंग लैब में उपयोग होने वाले केमिकल की मांग
वहीं बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का ध्यान आकर्षित कराते हुए आग्रह किया है कि टेस्टिंग लैब में लगे रियल टाइम पीसीआर मशीन में उपयोग होने वाले टेस्टिंग किट और एक्सटेंशन किट की आपूर्ति को जल्द पूरी की जाए, क्योंकि झारखंड में मात्र अगले तीन चार दिनों का ही केमिकल बचा है. ऐसे में केमिकल अगर जल्द से जल्द मुहैया नहीं कराई जाती है तो टेस्टिंग की प्रक्रिया बाधित हो सकती है.