झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुर्गा, मछली और पशु आहार की दुकानें खोलने में प्रशासन करे मदद, विभागीय सचिव पूजा सिंघल ने DGP को लिखा पत्र - open an animal feed shop in ranchi

देश में करोना के कारण हर आम और खास पर इसका असर पड़ा है. इससे बचने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. लेकिन इन सबके बीच पशुओं के लिए चारा नहीं मिलने से अलग आफत बनी हुई है. जिसे देखते हुए विभागीय सचिव पूजा सिंघल ने डीजेपी को पत्र लिखा है कि मटन मुर्गा मछली और पशु आहार की दुकानों को खोलने में प्रशासन मदद करे.

Appeal for help from the administration to open an animal feed shop in ranchi
मछली दुकान खोलने की आपील

By

Published : Mar 28, 2020, 9:35 PM IST

रांचीः कोरोना वायरस को लेकर 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसके कारण पूरे देश में आपात की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच प्रशासन की तरफ से अतिआवश्यक सेवाओं की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन अमूमन देखा जा रहा है कि राज्य में मछली, अंडा, मीट और पशु आहार चारा और मुर्गी की दुकानों को बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों के स्वाद को लेकर काफी दिक्कतें आ रही है. जिससे कारोबारियों पर काफी असर पड़ रहा है.

मुर्गा दुकान खोलने की अपील
इन तमाम मामले की गंभीरता को देखते हुए कृषि पशुपालन सचिव पूजा सिंघल ने राज्य के डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखा है. इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि इन दुकानों को बंद होने की सूचना राज्य के कई जिलों से आ रही है. इन दुकानों को पुलिस की तरफ से खोलने नहीं दिया जा रहा है. तमाम दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने कहा कि इन दुकानों को खोलने में स्थानीय प्रशासन मदद करे.
विभागीय सचिव पूजा सिंघल ने DGP को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : तेलंगाना में पहली मौत, संक्रमित बुजुर्ग की गई जान

पशुओं को नहीं मिल रहा चारा
लॉकडाउन का असर आम लोगों के साथ-साथ पशुओं पर भी पड़ रहा है, क्योंकि पशुओं को मिलने वाली चारा अभी बंद हो गया है. जिसको देखते हैं कृषि पशुपालन सचिव पूजा सिंघल ने पशु चारा की उपलब्धता पूरी करने के लिए जिला पशु पालन अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि राज्य में हर साल 50 से 60 टन धान का पुआल की उत्पादन होती है. इससे ग्रामीण पशुपालकों को सबसे पहले अपने गांव में उपलब्ध कराने के बाद बाकी धाम वर्ल्ड डेयरी उद्यमों को बेची जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details