झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेरमो में बड़े मार्जिन से हुई थी कांग्रेस की जीत, अनुप सिंह हो सकते हैं उम्मीदवार - bermo by election

कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बेरमो विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में जुट गई है. से में अब सबकी निगाहें बेरमो विधानसभा सीट के उम्मीदवार के नाम को लेकर है. बेरमो विधानसभा सीट स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुआ है. संकेत भी मिल रहे हैं कि स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे अनूप सिंह को ही उम्मीदवार के रूप में उतारा जाएगा.

anup-singh
अनुप सिंह

By

Published : Sep 14, 2020, 4:51 PM IST

रांची: बेरमो विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जुट गई है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव भी लगातार बेरमो क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा इसकी घोषणा की भी जल्द हो सकती है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे अनूप सिंह को पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतार सकती है.

देखें पूरी खबर
दरअसल, मध्यप्रदेश में भी उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब सबकी निगाहें बेरमो विधानसभा सीट के उम्मीदवार के नाम को लेकर है. बेरमो विधानसभा सीट स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन के बाद खाली हुआ है. राजेंद्र सिंह वहां से 6 बार विधायक रह चुके हैं और मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में बेरमो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा का सभी को इंतजार है.

ये भी पढ़ें-जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ



ऐसे में बेरमो विधानसभा सीट के उम्मीदवार को लेकर पार्टी की ओर से संकेत भी मिल रहे हैं कि स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे अनूप सिंह को ही उम्मीदवार के रूप में उतारा जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पार्टी की ओर से हमेशा आम जनता की पसंद के उम्मीदवार उतारे जाते रहे हैं. ऐसे में बेरमो विधानसभा सीट के लिए भी लोकप्रिय उम्मीदवार पार्टी उतारेगी. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की बेरमो कर्मभूमि रही है उनके और उनके परिवार ने वहां की जनता की हमेशा सेवा की है. इसलिए लोग पूरे परिवार को बहुत पसंद करते हैं, उन्होंने दावा किया है कि बेरमो में लोकप्रिय उम्मीदवार होगा, जो बड़े मार्जिन से जीत हासिल करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details