झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मानसून में बढ़ा सर्पदंश का खतरा, जिलों में भेजे गए एंटी स्नैक वेनम और एंटी रैबीज वैक्सीन - झारखंड में मानसून

मानसून के दिनों में राज्य के ग्रामीण इलाकों में सांप के काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों में एंटी स्नैक वेनम (Anti Snack Venom) भेजे गए हैं. कुछ जिलों में एंटी रैबीज वैक्सीन (Anti Rabies Vaccine) भी भेजे गए हैं ताकि डॉग बाइट की स्थिति में वैक्सीन की कमी न हो.

anti snack venom sent to rural areas
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 24, 2021, 8:13 AM IST

रांची: झारखंड में मानसून (Monsoon in Jharkhand) की बारिश के साथ ही ग्रामीण इलाकों में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. सर्पदंश के इसी खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिलों को एंटी स्नैक वेनम विशेष रूप से भेजे गए हैं. वहीं, डॉग बाइट की स्थिति में एंटी रैबीज वैक्सीन की कमी न हो इसलिए कई जिलों को एंटी रैबीज वैक्सीन भी स्वास्थ्य मुख्यालय से भेजे गए हैं. पूर्व से एक लाख 30 हजार 864 एंटी रैबीज वैक्सीन (anti rabies vaccine) का स्टॉक है जिसमें से विभाग की ओर से 30,700 डोज जिलों को आवंटित किए गए हैं. वहीं, जिलों में 18,144 डोज एंटी स्नैक वेनम जिलों को आवंटित किए गए हैं.

किस जिले को कितने एंटी रैबीज और एंटी स्नैक वेनम डोज दिए गए

जिला एंटी रैबीज एंटी स्नैक वेनम
बोकारो ---------- 730
चतरा 1300 330
देवघर ---------- 580
दुमका ---------- 1320
पूर्वी सिंहभूम ---------- 330
गढ़वा ---------- 1040
गिरिडीह 2000 1470
गोड्डा 900 700
गुमला ---------- 1380
जामताड़ा ---------- 200
खूंटी ---------- 364
लोहरदगा ---------- 400
रामगढ़ ---------- 20
साहिबगंज ---------- 850
कोडरमा ---------- 240
लातेहार 3500 850
पाकुड़ 1800 710
पलामू 4200 1360
रांची 5200 1970
सरायकेला 3300 800
सिमडेगा 700 690
प.सिंहभूम 7800 1810

ABOUT THE AUTHOR

...view details