रांचीः नए साल के आगमन पर राजधानी पुलिस की ओर से की गई सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार शाम से ही पूरे शहर में एंटी क्राइम चेकिंग और ड्रंकेन ड्राइव अभियान चलाया गया. शाम के बाद से जिले के हर चौक चौराहों पर एंटी क्राइम चेकिंग की गई. इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गहनता से जांच की गई. इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की भी जांच की गई. अलग-अलग चौक चौराहों पर डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर के जरिए पैसिव रीडिंग के जरिए लोगों का अल्कोहल टेस्ट किया गया. इस दौरान संदेह होने पर लोगों को मेडिकल जांच के लिए भी भेजा गया. चेकिंग के दौरान इलाके के डीएसपी और थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःफ्री लैपटॉप देने का झांसा देकर ठगी, आईजी साकेत से जानिए साइबर अपराध से बचने के तरीके
इन जगहों पर की गई चेकिंग