झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में पहली बार खेलकूद का वार्षिक कैलेंडर हुआ तैयार, शिक्षा विभाग की बेहतर पहल - शारीरिक शिक्षा

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने झारखंड में पहली बार स्कूलों में खेलकूद के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया है. विभाग की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई है. इस कैलेंडर में खेलकूद से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जानकारी है.

Department of Education created annual calendar for sports in schools in ranchi
स्कूलों में खेलकूद के लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार

By

Published : Apr 3, 2021, 5:34 PM IST

रांचीः शिक्षा विभाग ने पहली बार स्कूलों में खेलकूद के लिए वार्षिक कैलेंडर बनाया है. इसे लेकर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी जानकारी दी गई है. इस कैलेंडर के तहत स्कूलों में खेलकूद से जुड़ी तमाम गतिविधियों की जानकारी है.

ये भी पढ़ें-राज्य के 10 हजार शिक्षकों को नहीं मिला 27 वर्षों से प्रोन्नत वेतनमान, सीएम सोरेन से की अपील

स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से पहली बार स्कूलों के लिए तैयार किए गए इस कैलेंडर में खेलकूद से जुड़ी तमाम बारीकियों को बताया गया है. साथ ही स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए उन तमाम खेलों का भी जिक्र इस कैलेंडर में है. कैलेंडर में भारत के 10 प्रमुख खेलों के बारे में जानकारी दी गई है.

स्कूलों के बीच खेलकूद की प्रतिस्पर्धा कब आयोजित होगी इसका पूरा विवरण दिया गया है. अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर बजट तैयार किया गया है. 11वीं और 12वीं में शारीरिक शिक्षा और खेलकूद को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना है. इसकी तैयारी विभाग की ओर से की जा रही है.

ये भी पढ़ें-4 मई से मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं , कोविड-19 को देखते हुए विशेष सतर्कता

नई शिक्षा नीति पर जोर

नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए विभाग इस पर जोर दे रही है और इसे लेकर देश के विभिन्न शिक्षा प्रणाली का अध्ययन भी किया जा रहा है. राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की स्थिति, कितने शिक्षक कार्यरत हैं, इसका आकलन किया जा रहा है. फिलहाल लगभग 850 शारीरिक शिक्षक कार्यरत हैं. इनकी संख्या बढ़ाने पर भी विभाग ने जोर दिया है. जल्द ही तमाम विद्यालयों को इस कैलेंडर के संबंध में जानकारी दी जाएगी. नए सत्र से खेलकूद गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details