झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गुजरात में विधानसभा अध्यक्षों का वार्षिक सम्मेलन, झारखंड से रविंद्र नाथ महतो भी होंगे शामिल

गुजरात में दो दिवसीय विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होने झारखंड के भी विधानसभा अध्यक्ष गए हैं. सम्मेलन की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे, जबकि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में ये सम्मेलन होगा.

Annual Conference of Assembly Speaker in Gujarat
स्पीकर रविंद्र नाथ महतो

By

Published : Nov 24, 2020, 3:25 AM IST

रांची: गुजरात के केवड़िया में आयोजित होने वाले दो दिवसीय विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन में शामिल होने झारखंड के भी विधानसभा अध्यक्ष गए हैं. सोमवार को रविंद्र नाथ महतो रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से गुजरात के लिये रवाना हुए.

सम्मेलन में विधानसभा अध्यक्ष विधानपालिका की शक्तियों से लेकर सदन में आने वाले विधेयकों पर, विपक्ष के हंगामे और विधेयक पारित करने की तमाम प्रक्रियों पर विस्तार से चर्चा होगी, ताकि देश भर के सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलें और उनमें जनहित से जुड़े विधेयकों को पारित करने में किसी प्रकार की अड़चन न आए.

ये भी पढ़ें:पूर्व मंत्री ओपी लाल पंच तत्व में विलीन हुए, कृषि मंत्री ने निधन को बताया अपूरणीय क्षति

देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का वार्षिक सम्मेलन 25 और 26 नवंबर को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के नजदीक केवड़िया में होगा. देशभर से जुटने वाले विधानसभा अध्यक्षों के सम्मेलन की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे, जबकि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में ये सम्मेलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details