रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं ली जा रही हैं. राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. मैट्रिक इंटर की परीक्षा के बीच जैक ने बोकारो के 83 वैसे छात्रों के लिए अलग से परीक्षा लेने की घोषणा की है जिनका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ था. इस परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से सूचना भी जारी की गई है. इस संबंध में इन विद्यार्थियों को जैक की ओर से जानकारी भी दी गई है.
जैक इंटर के 83 विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा की घोषणा, फॉर्म भरने के बावजूद नहीं मिला था एडमिट कार्ड'
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 83 वैसे छात्रों के लिए अलग से परीक्षा लेने की घोषणा की है जिनका एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ था. इन छात्रों की विशेष परीक्षा का आयोजन इंटर की परीक्षा के बाद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, सेंटरों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम
हाई कोर्ट में दायर हुई थी याचिका:83 छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं होने परहाई कोर्ट में जैक के खिलाफ एक अभिभावक ने याचिका दायर किया था. इसमें कहा गया था कि छात्रों ने इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था और परीक्षा शुल्क का भुगतान भी किया था. लेकिन झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की लापरवाही के कारण छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ. याचिका के अनुसार 83 छात्र परीक्षा से वंचित हो गए. इस मामले को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कोर्ट को भी जानकारी दी थी कि परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. ऐसे में इन परीक्षार्थियों का विशेष परीक्षा का आयोजन इंटर की परीक्षा के बाद किया जाएगा. जैक ने परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों को सूचना दे दी है.
दो वर्ष बाद हो रही है परीक्षा: बताते चलें कि 2 वर्ष बाद मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित की जा रही है. पहले दिन वोकेशनल विषयों की परीक्षा हुई थी. लगातार कैलेंडर के तहत परीक्षाएं आयोजित हो रही है. मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल और इंटर की परीक्षा 25 अप्रैल तक चलेगी. पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा हो रही है. इन दोनों परीक्षा में राज्य भर के 6.80 लाख. परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं .इसके लिए राज्य भर में 1936 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.