रांची: जगन्नाथपुर इलाके में पशु तस्करी का खेल लगातार जारी है. गुरुवार की आधी रात के बाद अंधेरे का फायदा उठा पशु तस्कर 100 से अधिक गोवंश को तस्करी के लिए ले जा रहे थे. इसी बीच स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिल गई. स्थानीय लोगों के विरोध के बीच पशु तस्कर 50 से अधिक गोवंश को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
जगन्नाथपुर इलाके से होकर 200 से अधिक संख्या में गोवंश को तस्कर शहर से बाहर ले जा रहे थे. इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने गोवंश को तस्करों के द्वारा ले जाते देख लिया गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत इस मामले की जानकारी जगन्नाथपुर पुलिस को दी, लेकिन जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने ही तस्करों को रोक उनसे उलझ गए. मामला बिगड़ते देख पशु तस्कर मौके से फरार हो गए. 50 से अधिक गोवंश को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. हालांकि, कुछ गोवंश को तस्कर अपने साथ ले जाने में कामयाब हुए.
डीएसपी को सुनाई खरी-खोटी
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिसवालों की मिलीभगत की वजह से ही गौ तस्कर इलाके में तस्करी कर रहे हैं. पुलिस को जब स्थानीय लोगों ने सूचना दी उसके बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जबकि गुरुवार की रात 2 बजे ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस दिन के 8 बजे पहुंची. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार और हटिया डीएसपी प्रभात रंजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. इसके साथ ही पशु तस्करों से मिलीभगत का आरोप भी लगाया.