झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के बलिदान के बाद फूटा रांचीवासियों का गुस्सा, पीएम से जवाबी कार्रवाई की मांग - चीन के खिलाफ रांची में प्रदर्शन

भारत-चीन सीमा पर हिंदुस्तानी सैनिकों के शहीद होने के बाद देशवासियों में चीन के खिलाफ गुस्सा फुट पड़ा है. रांची में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम सिंह ने कहा कि भारत सरकार इसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करे.

anger in Ranchi after sacrifice of soldiers in India-China border
भारत-चीन सीमा पर झड़प

By

Published : Jun 17, 2020, 4:10 PM IST

रांची: भारत-चीन सीमा पर हुए झड़प में भारतीय सेना के कई जवान शहीद हो गए. घटना की खबर के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. इसी क्रम में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर राष्ट्रीय युवा शक्ति ने चीन के राष्ट्रपति का तस्वीर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं चीनी राष्ट्रपति मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. चीन के खिलाफ प्रधानमंत्री से जवाबी कार्रवाई करने की मांग भी की गई है.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि धोखे से भारतीय जवानों को सीमा पर मारा गया है. यह कायरता पूर्ण कार्रवाई है. अगर चीन में इतना ही दम है तो एक भारतीय सैनिक से आमने-सामने टकराकर देखें. चीन को अपनी औकात पता चल जाएगा. मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इसका जवाबी कार्रवाई चीन पर हमला कर जल्द से जल्द किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details