झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना प्रदर्शन जारी, शनिवार से भूख हड़ताल की दी चेतावनी - Birsa Munda Chowk

राज्यभर की आंगनबाड़ी सेविका लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. विरोध कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि जिस प्रकार से अन्य राज्यों में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मानदेय तय की गई है, उसी प्रकार झारखंड में भी राज्य सरकार जल्द से जल्द राज्य भर के सभी आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय तय करें.

आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 13, 2019, 8:22 PM IST

रांची: अपनी मांगों को लेकर राज्यभर की आंगनबाड़ी सेविका लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी को लेकर राजधानी के बिरसा मुंडा चौक पर सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाकर अपनी मांग जल्द से जल्द पूरी करने की चेतावनी दी.

देखें पूरी खबर

राजधानी के बिरसा मुंडा चौक पर झारखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी संयुक्त संघ के प्रदर्शन का समर्थन देने शुक्रवार को सरायकेला खरसावां से सैकडों आंगनबाड़ी सेविका अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. विरोध कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि जिस प्रकार से अन्य राज्यों में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मानदेय तय की गई है, उसी प्रकार झारखंड में भी राज्य सरकार जल्द से जल्द राज्य भर के सभी आंगनबाड़ी सेविका का मानदेय तय करें.

वहीं, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास के निदेशक मनोज कुमार के द्वारा शुक्रवार को वार्तालाप के लिए बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनके मानदेय को लेकर विचार करती है तो वे अपने अनशन के कार्यक्रम को समाप्त करेंगे. अन्यथा शनिवार से राज्यभर के सभी आंगनबाड़ी सेविका अनशन कर अपना प्रदर्शन करेंगी.

ये भी पढ़ें:हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह

आंगनबाड़ी सेविकाओं की मुख्य मांगें

  • राज्य में वर्षों से सेवा दे रही आंगनबाड़ी सेविका का जल्द से जल्द स्थायीकरण करें
  • सेविकाओं को 20 हजार और सहायिका को 15 हजार रुपए अविलंब मिले
  • महिला पर्यवेक्षिका के पद पर स्नातक पास सेविकाओं की सीधी नियुक्ति हो.
  • सेवा निवृती की उम्र सीमा को 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाए
  • मृतक सेविका और सहायिका के पद पर आश्रितों की सीधी नियुक्ति हो

ABOUT THE AUTHOR

...view details